वर्डप्रेस वेबसीट इनस्टॉल करने के बाद कैसे सेट अप करे ? ( How to set up Wordpress website after Installing ? )
वर्डप्रेस वेबसाइट पहली बार इनस्टॉल करने के बाद उसमे कुछ थीम्स प्लगिन्स इनस्टॉल करनी होती है जिससे आप उसको पब्लिश यानि पब्लिक कर सकते हो
आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये जिससे आपकी साइट पब्लिक करने के लिए पूरी तरह रेडी हो जाये |
१) पहले तो आपकी साइट इनस्टॉल होने के बाद लॉगिन करने के बाद निचे के फोटो में दिखाई गए जैसे थीम सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा |
२) फिर आपको आपके हिसाब से बिज़नेस टाइप से आपको थीम सेलेक्ट करनी है | थीम पे क्लिक करने के बाद
"Start with this Template" पे क्लिक करना है
३) फिर आपको आपके हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करने है जैसे की आप वेबसाइट पे क्या क्या इनफार्मेशन देने वाले है, आप वेबसाइट किस लिए बना रहे है | और ऑप्शन सेलेक्ट करके "Finish Setup" पे क्लिक करना है | उसके बाद आपने दिए हुई इनफार्मेशन के साथ टेम्पलेट इनस्टॉल होना चालू हो जायेगा | और आपकी साइट रेडी हो जायेगी
४) फिर आपकी वेबसाइट कुछ इस तरह से दिखने लगेगी आपके चुने हुए थीम के साथ | आपको लेफ्ट कॉर्नर में डैशबोर्ड पे क्लिक करना है |
५) अब हम देखेंगे की थीम चेंज कैसे करनी है या फिर नयी थीम कसिए इनस्टॉल करनी है | ( How to change theme or install new theme on Wordpress ? )
डैशबोर्ड ओपन होने के बाद "Appearance" पर क्लिक करना है |
6) उसके बाद आपके सामने installed थेमेसे दिखाई देंगी , जहसे आप एक्टिवटे पर क्लिक करके चेंज कर सकते है | नयी थीम इनस्टॉल करने " Add New " पे क्लिक करना है |
यहाँपे आप थीम सर्च करके इनस्टॉल करके एक्टिवट करना है , फिर नयी एक्टिवट हो जाएगी |
वर्डप्रेस में नयी नयी प्लगिन कैसे इनस्टॉल करें ? ( How to install plugins in Wordpress ? )
7) प्लगीन इनस्टॉल करने के लिए "Plugins" पे क्लिक करना है | फिर "Add New" पे क्लिक करना है |
फिर उसी तरह आपको जैसे थीम इनस्टॉल करते है उसी तरह प्लगिन इनस्टॉल कर सकते हो | प्लगिन यानि की गूगल की प्लगिन्स .जैसे इनस्टॉल कर सकते हो |
* आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हो, तो निचे दी गयी थीम्स और प्लगिन्स इनस्टॉल कर सकते हो |
Best Themes names :-
1) COLORMAG - For News Website
You can search themes by category of business.
Best Plugin names :-
1) Wordference ( Recommended for Security )
2) iThemes Security ( Recommended for Security )
3) Yoast SEO ( Recommended for SEO )
ConversionConversion EmoticonEmoticon